बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर बहरागोड़ा प्रखंड की नेडरा-गम्हरिया पंचायत में मालुआ और बूढ़ीडाही के बीच रंगड़ो खाल पर पुल का निर्माण होगा. यहां के ग्रामीण काफी दिनों से एक पुल की मांग कर रहे थे. बुधवार को विधायक और जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, जिप सदस्य के प्रतिनिधि ललित मांडी के साथ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के जेइ परमानंद मिस्त्री विश्वकर्मा और मेकन इंफ्रा प्रावि के एजेंसी के अभियंताओं ने स्थल का मुआयना किया. मेकन इंफ्रा प्रालि इस पुल का डीपीआर बनायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बहरागोड़ा में रंगड़ो खाल पर बनेगा पुल
बहरागोड़ा : विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर बहरागोड़ा प्रखंड की नेडरा-गम्हरिया पंचायत में मालुआ और बूढ़ीडाही के बीच रंगड़ो खाल पर पुल का निर्माण होगा. यहां के ग्रामीण काफी दिनों से एक पुल की मांग कर रहे थे. बुधवार को विधायक और जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, जिप सदस्य के प्रतिनिधि ललित मांडी के साथ […]
उक्त स्थल पर लगभग 10 साल पूर्व सुनिश्चित रोजगार योजना से एक पुल बना था. पुल छोटा होने के कारण दोनों छोर पर मिट्टी का कटाव हो गया था. नतीजतन पुल खाल के बीच में था. बरसात में इस मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता था. ग्रामीणों के मुताबिक पुल बन जाने से कई पंचायतों के 25 गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. खंडामौदा में एनएच छह से चित्रेश्वर सड़क जुड़ जायेगी. विधायक ने कहा कि इलाके के ग्रामीण काफी दिनों से यहां एक पुल की मांग कर रहे थे. इसलिए मैंने एक पुल की अनुशंसा की थी.
अभियंता ने स्थल का मुआयना किया
स्थल पर विधायक और कनीय अभियंता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement