लक्ष्मी को प्रशासनिक सेवा में मौका दे सरकार
Advertisement
नरवा की बेटी का गांवता के सदस्यो ं ने कहा
लक्ष्मी को प्रशासनिक सेवा में मौका दे सरकार नरवा : झारखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी को झारखंड प्रशासनिक सेवा में मौका दे. उक्त बातें गांवता के सदस्यों ने तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी को उनके आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में कही. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ने रियो में ओलिंपिक खेल कर झारखंड का […]
नरवा : झारखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी को झारखंड प्रशासनिक सेवा में मौका दे. उक्त बातें गांवता के सदस्यों ने तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी को उनके आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में कही. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ने रियो में ओलिंपिक खेल कर झारखंड का मान बढ़ाया है. आगे भी अच्छा खेल सके इसके लिये सरकार उन्हें प्रोत्साहित करे. मौके पर चांद भैरव हूल गांवता के सुधीर सोरेन, जितराय मुर्मू, विद्या सागर दास, चैतन सोरेन, सिंधु किस्कू, मनोज भकत, लोथरो टुडू, सिद्दो हांसदा, ज्ञान रंजन टुडू तथा मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथी हांसदा उर्फ बिल्टू हांसदा, दिकु माझी, पद्मिनी माझी, कांद्रा माझी, रानी मुर्मू तथा छीता मुर्मू आदि शामिल थे.
इस बार के अनुभव का अगले बार मिलेगा लाभ
समारोह में पत्रकारों को जवाब देते हुए तीरंदाज लक्ष्मी रानी माझी ने कहा कि इस बार ओलिंपिक खेल से उन्होंने काफी कुछ सीखा है.अगली बार वे ओलिंपिक खेल के लिये क्वालिफाई करने की तैयारी करेंगी. इसके लिये कोलकाता, दिल्ली तथा जमशेदपुर में होने वाली अभ्यास में पूरा मेहनत करेंगी. उन्होंने कहा कि वे रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में कार्यरत हैं, जहां उन्हें बेहतर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उन्हें बिलासपुर बुलाया है, जिसके लिए वे बुधवार को बिलासपुर रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement