पटमदा व बोड़ाम के दलमा इको सेंसेटिव जोन में संचालित क्रशर मशीन, खदान व ईंट भट्ठा का मामला
Advertisement
खनन विभाग ने जांच रिपोर्ट सीअो व थाने को भेजा
पटमदा व बोड़ाम के दलमा इको सेंसेटिव जोन में संचालित क्रशर मशीन, खदान व ईंट भट्ठा का मामला पटमदा : दलमा इको सेंसेटिव जोन क्षेत्र के पटमदा व बोड़ाम में संचालित क्रशर मशीन, पत्थर खदान व ईंट भट्ठा के वास्तुस्थिति की सूचना के लिए जिला खनन पदाधिकारी ने पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के सीअो व […]
पटमदा : दलमा इको सेंसेटिव जोन क्षेत्र के पटमदा व बोड़ाम में संचालित क्रशर मशीन, पत्थर खदान व ईंट भट्ठा के वास्तुस्थिति की सूचना के लिए जिला खनन पदाधिकारी ने पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के सीअो व थाना प्रभारी को पत्र भेजा है. खनन निरीक्षक ने समर्पित जांच प्रतिवेदन के साथ संबंधित क्रशर मशीन, पत्थर खदान व ईंट भट्ठा मालिक की सूची भी संलग्न की है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी अपने स्तर से सूची में संलग्न ईंट भट्ठा,
चिमनी भट्ठा एवं क्रशर के स्थल निरीक्षण के दौरान प्रतिवेदित करें कि उक्त ईंट भट्ठा में कितना ईंट मौजूद है. सूची में संलग्न क्रशरों की स्थिति क्या है. क्या अभी भी उक्त क्रशरों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही समय- समय पर निगरानी रखने को कहा गया है.
बंद क्रशर व खदान मालिकों ने की बैठक
डेढ़ माह से बंद पटमदा व बोड़ाम के क्रशर व खदान मालिकों ने बुधवार को अपने व मजदूरों की रोजी रोटी की समस्या को लेकर डिमना लेक में बैठक की. क्रशर व खदान मालिकों ने बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर कमेटी गठित की. कमेटी में रामकेवल सिंह को संगठन अध्यक्ष एवं पीके चुड़ीवाल को सर्वसम्मति से सचिव मनोनीत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement