बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के माटिहाना मध्य विद्यालय में गुरुवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में 67 वां वन महोत्सव मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंली ने पौधा लगा कर किया. ग्राम प्रधान पतित पावन सीट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि प्रत्येक इंसान को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. आज वनों के नष्ट होने से दुनिया परेशान है.
प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं. विधायक ने कहा कि आज सभी संकल्प लें कि एक पौधा लगा कर अपने परिवार के नन्हें सदस्य की तरह हम पौधों का संरक्षण करेंगे. विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए. इससे वे अपना बेहतर भविष्य का बना पायेंगे. विद्यालय में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक ने रेंजर गोरख राम से विभाग के तहत एक चापाकल लगाने को कहा.
रेंजर ने विद्यालय में चापाकल गाढ़ने का आश्वासन दिया. समारोह में विद्यालय के छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में विद्यालय की एचएम गीता षंड, मुखिया बुधुराम मुर्मू, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोबिन सीट, उपाध्यक्ष सत्यवान पैड़ा, सोमाय मांडी, राहुल वाजपेयी, देवाशीष पानीग्रही, पानमुनी मुर्मू, स्वपन नायक, सुकुमार पानी, शिव शंकर पैड़ा, अशोक पैड़ा, पुलिन बिहारी साव, उत्पल सीट, प्रशांत गिरी, कृष्णचंद्र बेरा, इंद्रनी साव, आबु ताहिर समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह का संचालन साबीर अहमद और धन्यवाद ज्ञापन रेंजर गोरख राम ने दिया.