21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब हटाओ, गांव बचाओ के नारे के साथ निकली महिलाओं की रैली

चाकुलिया : प्रखंड की जमुआ पंचायत के हरिनिया गांव को शराब मुक्त करने के लिए बुधवार को सती तुलसी महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, मां गोशानी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं ने रैली निकाली. इसमें श्यामसुंदपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, पंचायत के मुखिया प्रभाष हांसदा, पंसस बाघराय मांडी, उप मुखिया सचिन […]

चाकुलिया : प्रखंड की जमुआ पंचायत के हरिनिया गांव को शराब मुक्त करने के लिए बुधवार को सती तुलसी महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, मां गोशानी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं ने रैली निकाली. इसमें श्यामसुंदपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, पंचायत के मुखिया प्रभाष हांसदा, पंसस बाघराय मांडी, उप मुखिया सचिन महतो, ग्राम प्रधान कान्हु राम हांसदा, भवतारण गिरी, रघुनाथ हांसदा आदि शामिल थे.

हरिनिया क्लब भवन से महिलाओं ने हाथों में नारा लिखित तख्तियां लेकर रैली निकाली. रैली ने गांव का परिभ्रमण किया. जुलूस में शामिल महिलाएं शराब क्यों पीते हो, बसा घर क्यों उजाड़ते हो, शराब हटाओ गांव बचाओ, गांव में आज से शराब बंद करो आदि नारा लगा रही थीं.
जुलूस के बाद महिलाओं ने गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में महिलाओं ने कहा कि महिला समितियों की ओर से गांव में संचालित शराब भट्ठियों के संचालकों को शराब चुलाई बंद करने की बात कही जायेगी. इसके बावजूद भी शराब भट्ठियां संचालित रहती है, तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शीला रानी गोस्वामी, शांति लता सिंह, सनती गिरी, तिलोतमा दास, सीता रानी दास, शोभा रानी दास आदि उपस्थित थीं.
शराब बंदी अभियान में पुलिस करेगी सहयोग : थाना प्रभारी
मौके पर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शराब बंदी के लिए पुलिस महिलाओं का सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बतायें कि कहां अवैध रूप से शराब भट्ठियां संचालित हैं. भट्ठी के संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें