गालूडीह.घाटशिला प्रखंड के तीन सरकारी विद्यालय बच्चों की कमी से बंद हो गये हैं. छोलागोड़ा प्राथमिक विद्यालय में इस सत्र में एक भी बच्चे नामांकित नहीं होने से इस स्कूल को पिछले दिनों बंद कर दिया गया. वहीं दो अन्य स्कूलों को बच्चों की संख्या कम होने से समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित कर दिया गया है.
जिसमें पीठाती प्रावि और चाकदोहा प्रावि शामिल है. पीठाती प्रावि में बच्चे कम होने से उस स्कूल को समीप के दूबराजपुर प्रावि में समायोजित किया गया है. वहीं चाकदोहा प्रावि को बंद कर इस स्कूल को बांकी मवि में समायोजित कर दिया गया. बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि आने वाले सत्र 2017 में फिर नामांकन अभियान चलाकर उक्त स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा. नामांकन हुआ तो फिर से स्कूल खोले जा सकते हैं.