21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय प्रभु जगन्नाथ का नारा गूंजा

बोड़ाम. सैकड़ों श्रद्धालुअों ने रथ को खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग मौसीबाड़ी पहुंचे, आठ दिन बाद प्रभु अपने घर पुन : होंगे रवाना पटमदा : बोड़ाम के प्रभु जगन्नाथ मंदिर से मौसीबाड़ी तक बुधवार को जय प्रभु जगन्नाथ के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. सैकड़ों की संख्या […]

बोड़ाम. सैकड़ों श्रद्धालुअों ने रथ को खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया

प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग मौसीबाड़ी पहुंचे, आठ दिन बाद प्रभु अपने घर पुन : होंगे रवाना
पटमदा : बोड़ाम के प्रभु जगन्नाथ मंदिर से मौसीबाड़ी तक बुधवार को जय प्रभु जगन्नाथ के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. सैकड़ों की संख्या में शामिल भक्तों ने प्रभु जगन्नाथ, बड़े भार्इ बलभद्र व बहन सुभद्रा का रथ खिंच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया. प्रभु की रथ यात्रा आठ दिन बाद वापस घर लौटेंगी. प्रभु के रथ यात्रा में हरिनाम संकीर्तन भक्तों ने नृत्य आदि भी प्रस्तुत किया. रथ यात्रा से पूर्व प्रभु जगन्नाथ के मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की.
रथ यात्रा में स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस, पार्षद स्वपन महतो, उपप्रमुख अनिल प्रमाणिक, गुरुदास बनर्जी, बसंत बनर्जी, हराधन बनर्जी, गिरीधारी बनर्जी, शक्ति सुंदर चटर्जी, स्वपन बनर्जी, वनमाली बनर्जी, रामानाथ महतो, अशुतोष महतो, भोलानाथ महतो, शिशिर सिंह, लक्ष्मण रुहीदास, दशरथ महतो, छुटुलाल, हरिपदो, अरुण, निर्मल आदि शामिल थे.
हेंसल में निकली प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा
राजनगर/हाता
राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल स्थित जगन्नाथ मंदिर से बुधवार को धूमधाम से प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को रथ पर सवार कर रथयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो रथ को खींचने के लिए आतुर थे. रथ गुरुवार को मौसीबाड़ी पहुंचेगा. इस दौरान पुजारी किशोर नंद एवं भुंदु नंदी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें