घाटशिला : घाटशिला के काशिदा स्थित सुहासिता होटल में गुरुवार को निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की वार्षिक बैठक सह चुनाव संदीप राय चौधरी की देखरेख में हुई. सर्वसम्मति घाटशिला शाखा की कमेटी गठित हुई. अध्यक्ष सत्यजीत सीट, सचिव कंचन कर, उपाध्यक्ष तपन महतो, संयुक्त सचिव चंचल सरकार,
कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास को मनोनीत किया गया. शाखा के पूर्व अध्यक्ष तापस चटर्जी ने बताया कि चार साल में शाखा ने क्षेत्र में कई कार्यक्रम किये. शाखा का उपदेष्टा अनंत लाल महतो को मनोनीत किया गया. इस मौके पर सत्यजीत कुंडू, अमित राय, किशोरी मोहन महतो मौजूद थे.