अभियान फॉर बेटर टुमॉरो का पर्यावरण दिवस मना
Advertisement
प्रकृति से छेड़छाड़ से मानव को नुकसान
अभियान फॉर बेटर टुमॉरो का पर्यावरण दिवस मना घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार स्थित स्पोर्ट्स क्लब परिसर में सोमवार की शाम अभियान फॉर टू बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर जागृति मंच: पर्यावरण प्रदूषण जरूरत नये संस्कारों की नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया है. समारोह […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के मऊभंडार स्थित स्पोर्ट्स क्लब परिसर में सोमवार की शाम अभियान फॉर टू बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर जागृति मंच: पर्यावरण प्रदूषण जरूरत नये संस्कारों की नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया है. समारोह की अध्यक्षता सुबोध कुमार ने की. संचालन विजय पांडेय ने किया. समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो मित्रेश्वर, तहसीलदार हांसदा, गौरांग पातर, एचसीएल के मेडिकल एंड हेल्थ के डीजीएम डॉ पीके झा, राम प्रवेश सिंह,
इंदर पासवान, विरेंद्र नारायण सिंहदेव उपस्थित उपस्थित. वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जंगल ही जीवन है. प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ मानव के नुकसान देह है. वक्ताओं ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. कहा गया कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधा रोपण जरूरी है. पत्रिका में अंकित 21 बिंदू पर चर्चा करते हुए इसका प्रचार कर अमल में लाने को कहा गया.
इस मौके पर अतिथियों को कामिनी प्रजाति पौधे देकर सम्मानित भी किया गया. समारोह को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए पर्यावरण संतुलन बनाये रखने पर जोर दिया. समारोह में दीपक टोप्पो, कन्हाई बारिक, रघुनाथ मुर्मू, मोहन लाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement