21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा कोर्ट ने दोनों आरोपी को दोषी पाया

मंझारी थाना के उपुमटकम पुलबासा गांव के निवासी हैं दोनों नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगा पोकलेन फूंक दिया खरसावां. तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने दिया घटना को अंजाम पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दबदबा बनाने की कोशिश में जुटे नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने सरायकेला-खरसावां जिले में भी प्रभाव बनाना शुरू […]

मंझारी थाना के उपुमटकम पुलबासा गांव के निवासी हैं दोनों

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगा पोकलेन फूंक दिया
खरसावां. तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने दिया घटना को अंजाम
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दबदबा बनाने की कोशिश में जुटे नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने सरायकेला-खरसावां जिले में भी प्रभाव बनाना शुरू कर दिया है. ठेका कंपनी की पोकलेन फूंके जाने की घटना इसका एक उदाहरण है.
सरायकेला/खरसावां : खरसावां के गोदपुर-सीनी सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन को गुरुवार की रात करीब नौ बजे
पीएलएफआइ के नक्सलियों ने फूंक दिया. तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने चिलकु गांव के पास घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर उन्होंने पीएलएफआइ के दो परचे भी चिपकाये. इस दौरान उन्होंने लोगों को डराने के लिए दो-तीन राउंड फायरिंग भी की.
घटना के करीब आधा घंटा बाद जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, खरसावां थाना प्रभारी अजय प्रसाद, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद सिंह, आमदा ओपी प्रभारी नरसिंह मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सरायकेला से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर पोकलेन में लगी आग बुझायी गयी.
नक्सलियों ने सड़क निर्माण…
साटे गये दोनों पोस्टर पुलिस ने जब्त कर लिये हैं. इस दौरान आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर जुट गये. घटना को लेकर शुक्रवार को दिनभर पुलिस गश्ती करती रही. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें