हादसा. बारातियों को लेकर जा रहे वैन का ब्रेक फेल, पेड़ से टकराया
Advertisement
आठ की मौत, 20 घायल
हादसा. बारातियों को लेकर जा रहे वैन का ब्रेक फेल, पेड़ से टकराया मृतकों में चाकुलिया का सूरज भी चाकुलिया/खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के बेलपहाड़ी थाना अंतर्गत आमताड़ा गांव के निकट बारातियों से भरी एक पिकअप वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गयी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी और बीस अन्य […]
मृतकों में चाकुलिया का सूरज भी
चाकुलिया/खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के बेलपहाड़ी थाना अंतर्गत आमताड़ा गांव के निकट बारातियों से भरी एक पिकअप वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गयी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी और बीस अन्य जख्मी हो गये. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में मारे गये छह लोगों की ही शिनाख्त हो पायी है. बाकी दो के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में धरमवीर मंडी (50), बुद्धेश्वर बास्के (30), सूरज मांडी (34), सिद्धेश्वर माहली (31), बापी मोदी (30) और डिवेन हांसदा (32) शामिल हैं. गौरतलब है कि बांदवान से बारातियों से भरी पिकअप वैन बेलपहाड़ी के कदम गांव की ओर आ रही थी.
गुरुवार की सुबह तकरीबन सात बजे पिकअप वैन का ब्रेक फेल हो गया और वैन पेड़ से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही चालक सहित छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement