नेताजी सुभाष उद्यान. भ्रमण के नाम पर वसूली का आरोप
Advertisement
एसडीओ ने रवींद्रनाथ से मांगा स्पष्टीकरण
नेताजी सुभाष उद्यान. भ्रमण के नाम पर वसूली का आरोप मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने रवींद्र नाथ दास से स्पष्टीकरण मांगा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सरकारी भूमि पर स्थित चर्चित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में बहरागोड़ा खेत मजदूर यूनियन के संस्थापक सह ग्रामीण विकास […]
मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू
अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने रवींद्र नाथ दास से स्पष्टीकरण मांगा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में सरकारी भूमि पर स्थित चर्चित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में बहरागोड़ा खेत मजदूर यूनियन के संस्थापक सह ग्रामीण विकास मेला कमेटी के संरक्षक रवींद्रनाथ दास पर वसूली करने का आरोप लगा है. इस मसले पर मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत होने के बाद कार्रवाई शुरू हो गयी है.
घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने पत्रांक 105 (विधि) सात मई 2016, धारा 110 के तहत रवींद्र नाथ दास को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है.
मुख्यमंत्री जन संवाद संख्या आइएन- इएएस- 160, शिकायत संख्या 20156618 दिनांक 24 दिसंबर 2015 में शिकायत की गयी है कि पाटपुर-इचड़ाशोल मौजा में 5.16 एकड़ सरकारी भूमि पर नेताजी शिशु उद्यान है. उद्यान से सन्निहित भूमि जिला परिषद, अनावाद बिहार सरकार और लोक निर्माण विभाग (अस्पताल) की है. इस उद्यान में बैठकें, विवाह और भ्रमण के नाम पर लोगों से रवींद्र नाथ दास राशि की वसूली करते हैं और सरकारी खाते में जमा नहीं करते हैं. शिकायत में कहा गया है कि शाम होते ही यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है.
सरकारी करण की मांग: मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत में कहा गया है कि पिछले दो साल से उपायुक्त को पत्र लिख कर इस संबंध में शिकायत की जा रही है. परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कहा गया है कि इस उद्यान का सरकारीकरण हो.
उद्यान पर सीओ की रिपोर्ट:अनुमंडलाधिकारी ने अंचलाधिकारी जयवंती देवगम से उद्यान से संबंधित रिपोंट मांगी. सीओ ने अपनी रिपोंट में कहा है कि यह उद्यान पाटपुर और इचड़ाशोल मौजा में 5.16 एकड़ भूमि पर अवस्थित है. इस उद्यान में स्थानीय लोगों द्वारा हर साल ग्रामीण विकास मेला आयोजित होता है. उद्यान में बैठकें भी आयोजित होती हैं.
उद्यान के सरकारी करण से मुझे खुशी होगी: रवींद्र नाथ
इस मसले पर रवींद्र नाथ दास ने कहा कि यह उद्यान बहरागोड़ा का गौरव है. यहां की जनता और जन प्रतिनिधियों के सहयोग से इस उद्यान का निर्माण हुआ है. वर्ष 1996 से नेताजी की जन्म जयंती के अवसर पर उद्यान में ग्रामीण विकास मेला आयोजित होता आ रहा है. मैं एक चौकीदार की तरह उद्यान की देखभाल करता आ रहा हूं.
मेरे द्वारा उद्यान में किसी से किसी भी तरह की राशि वसूलने का आरोप गलत और निराधार है. कुछ लोग, जो जनहित का काम नहीं करते हैं, द्वारा मुझ पर ऐसा आरोप लगाया गया है. तत्कालीन युवा खेल और संस्कृति मंत्री ने उद्यान के मंच पर कहा था कि इस उद्यान का सरकारी करण होगा. मगर नहीं हुआ. उद्यान के सरकारीकरण होने से मुझे खुशी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement