बहरागोड़ा: दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित
Advertisement
बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक व धरोहर
बहरागोड़ा: दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में शनिवार को भाष्कर माइती की अध्यक्षता में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित हुआ. विद्यालय परिवार की ओर से 60 दादा-दादी, नाना-नानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सचिव मनोज गिरी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में शनिवार को भाष्कर माइती की अध्यक्षता में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित हुआ.
विद्यालय परिवार की ओर से 60 दादा-दादी, नाना-नानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सचिव मनोज गिरी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक और धरोहर हैं. इनकी पूजा होनी चाहिए. गुरुजन ही समाज के मार्ग दर्शक होते हैं.
बुजुर्ग परिवार के वट वृक्ष होते हैं, जिनकी छाया में परिवार फलता और फूलता है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति नैतिकता से दूर होती जा रही है. दादा-दानी, नाना-नानी का सम्मान आज समाज में कम होता जा रहा है.
विद्यालय की ओर से इस प्रकार के समारोह का आयोजन काफी सराहनीय है. समारोह को विद्यालय के प्राचार्य बृजलाल राम ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संजय प्रहराज, जगन्नाथ कुइला, ज्योत्सना सीट, दिपीका भुईयां, राजीव लोहार, स्वपन दास आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन सविता दास और बिजन धाड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement