11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब का पानी पीने से चार मवेशियों की मौत

डुमरिया : प्रखंड के कांटाशोल गांव में दो और तीन मई को एक तालाब का पानी पीने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मवेशियों की मौत किस बीमारी से हो रही है. सूचना पाकर पंचायत के पंसस जयपाल सिंह मुर्मू और मुखिया मालती मुर्मू पहुंचे और […]

डुमरिया : प्रखंड के कांटाशोल गांव में दो और तीन मई को एक तालाब का पानी पीने से चार मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि मवेशियों की मौत किस बीमारी से हो रही है. सूचना पाकर पंचायत के पंसस जयपाल सिंह मुर्मू और मुखिया मालती मुर्मू पहुंचे और ग्रामीणों से बात की.

ग्रामीणों ने बताया कि चार मवेशियों की मौत से रेपो मांडी, हिकिम हेंब्रम, श्याम मुर्मू और सुदर्शन नामक ग्रामीण को भारी नुकसान हुआ है. इस तरह मवेशियों की मौत होने से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों के अनुसार बीते दो दिनों में उक्त तालाब के पानी पीने के बाद मवेशी बीमार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. पशु चिकित्सक बबलू सुंडी ने बताया कि आशंका है कि मवेशियों की मौत एंथ्रेक्स बीमारी से हो रही है. यह जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें