चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के मिलों में लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले मजदूर गुरुवार को लोडिंग-अनलोडिंग मजदूर संघ के बैनर तले मिल मालिकों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए गुरुवार की शाम से हड़ताल पर चले गये.
मजदूरों ने बताया कि 28 दिसंबर को लोडिंग-अनलोडिंग मजदूर संघ की एक बैठक हपना बास्के की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में मजदूरों ने एक जनवरी से नयी मजदूरी दर निर्धारित की थी, जिसे चाकुलिया के मिल मालिकों ने मानने से इनकार किया था और मिल मालिकों ने कहा था कि गुरुवार को मिल मालिक और मजदूरों की एक बैठक कर मजदूरी तय होगी. गुरुवार को सभी मजदूर धर्म कांटा में जमा हुए थे. दोपहर 12 बजे तक बैठक में एक भी मिल मालिक के नहीं पहुंचा. इससे आक्रोशित मजदूर हड़ताल पर चले गये.
इस मौके पर उपस्थित मजदूरों ने कांटा पर वजन करने पहुंचे वाहनों को भी रोक लिया. मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेंगी, तब तक वे सभी हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल पर गये मजदूरों ने मजदूर एकता जिंदाबाद, मिल मालिक मुर्दाबाद का नारा लगाया. इस मौके पर लखन मुमरू, बाबू बेरा, भिकु सरदार, चांम्टु नाथ, गौतम नाथ, दमन हांसदा, लखन हेंब्रम, भरत मुंडा, पूर्ण सरदार, साधन नाथ, सोनराम हांसदा, फातु मुमरू, कान्हाई नमाता, नारायण मुंडा, कन्हाई बेरा आदि मजदूर उपस्थित थे.