मानकी-मुंडा की कार्यशाला 23 व 24 को चक्रधरपुर में
Advertisement
सिंहभूम में कुल 14 हजार की जगह बचे हैं मात्र 1613 गांव
मानकी-मुंडा की कार्यशाला 23 व 24 को चक्रधरपुर में मनोहरपुर : प्रखंड के मनीपुर आमबगान में मानकी-मुडा, डाकुवा की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता पोड़ाहाट मानकी-मुंडा संघ के अध्यक्ष जॉन भूईंया ने की. बैठक में 23 व 24 अप्रैल को अनुच्छेद 13,368(4) और 372(2) एवं अनुसूचित जिला अधिनियम 1874 की धारा 3 के तहत […]
मनोहरपुर : प्रखंड के मनीपुर आमबगान में मानकी-मुडा, डाकुवा की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता पोड़ाहाट मानकी-मुंडा संघ के अध्यक्ष जॉन भूईंया ने की. बैठक में 23 व 24 अप्रैल को अनुच्छेद 13,368(4) और 372(2) एवं अनुसूचित जिला अधिनियम 1874 की धारा 3 के तहत अधिकार की जानकारी व अनुपालन हेतू दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में गाजू देवगम ने कहा कि जिसका जमीन है वही मालिक हो.
सारंडा क्षेत्र में कई कंपनियां खुलने वाली है,हमारी जमीन के एवज में कंपनी हमें पैसा जरूर देगी. पैसा कितने दिनों तक रहेगा.उन्होंने कहा कि जब तक हमारी जमीन है,हमारा खाता संख्या है,तब तक हमारी पहचान है.जमीन नहीं रहेगा तो हमारी पहचान भी मिटा दी जायेगी.
मानकी जॉन भुईंया ने कहा कि आगामी 23 व 24 को चक्रधरपुर में आयोजित होने वाले कार्यशाला में कोई भी जमीन संबधी जानकारी लेना चाहता हो,तो जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अनुमंडल स्तर के मुंडा मानकी संघ के सलाहकार माझी सोय ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्व में सिंहभूम में कुल 14 हजार गांव हुआ करते थे,अभी 1,613 गांव ही हैं.सभा को गाजी सुरीन,मंगल सिंह बिरुवा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर टिमरा, लोड़ो, अंकूवा, कुंबिया, जामकुंड़िया,
धुबिल,सोदा,जोजोगुट्टू,कोलयबुरु,रायडीह,बांडी आदि गांव के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement