घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने सोमवार को लोहिया भवन में प्रखंड के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि डीसी का आदेश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया और महिला सहायता समूह की सदस्य भाग लेंगी. जो कार्यक्रम में भाग लेने को इच्छुक हैं, उन्हें 24 अप्रैल को जमशेदपुर भेजा जाये. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की सूची बनायी जाये, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा के साथ जमशेदपुर भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है.
कार्यक्रम में बुजुर्ग और बच्चों को नहीं ले जाया जाये. इन बातों पर कर्मी ध्यान देंगे. 13 और 14 वें वित्त आयोग की राशि से होने वाले विकास कार्यों के लिए विशेष ग्राम सभा करा लें. उसकी सूची बनायें. मनरेगा के तहत विशेष ग्राम सभा के माध्यम से डोभा और तालाब बनाने की सूची तैयार की जाय. इसके अलावे डॉ भीम राव आंबेडकर स्वरोजगार योजना के संबंध में तथा सुखाड़ को लेकर ग्राम सभा कराने की बात कही. बैठक में एसडीओ सुमित कुमार, बीपीओआरओ रवींद्र नाथ पांडेय, प्रभारी बीएओ पतित पावन घोष समेत अन्य उपस्थित थे.