चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव स्थित सिमदेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को मंदिर कमेटी ने गाजन पर्व आयोजित किया. सुबह से मंदिर प्रांगण में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ रही.
Advertisement
कील व कांटों पर लेट की शिव की आराधना
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव स्थित सिमदेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को मंदिर कमेटी ने गाजन पर्व आयोजित किया. सुबह से मंदिर प्रांगण में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ रही. दोपहर 12 बजे मंदिर से आधा किमी दूर तालाब में स्नान कर भोक्ताओं ने पूजा अर्चना की. लोटन […]
दोपहर 12 बजे मंदिर से आधा किमी दूर तालाब में स्नान कर भोक्ताओं ने पूजा अर्चना की. लोटन भोक्ता हेमावाती महतो, रथु नायक, दुलर्भ महतो, अश्विनी महतो, मनसा राम महतो, गंगा नायक, माया कपाट, मिलन देवी, पारी नायक, उषा नायक आदि भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. उड़न भोक्ता कृटि महतो, चंडी चरण महतो, खेत्र मोहन महतो ने पीठ में कील घोंप कर हवा में झुले. भोक्ता सपन पातर ने जीभ में त्रिशुल घोंप, गोपाल नायक ने अपने शरीर में 151 पिन घोंप कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी.
वहीं भोक्ता केदार नायक कील पर लेट, भोक्ता भवानी नायक और मनसा नायक तालाब से कांटों पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. पुजारी नगेंद्र नाथ पति ने भोक्ताओं की पूजा करवायी. पूजा में कमेटी के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो, उपाध्यक्ष लखी कांत नायक, सचिव त्रिलोचन महतो, सुबोध नायक, जगदीश नायक, विजय सीट, धीरेन महतो, सुशील महतो, बादल सीट, कमल नायक आदि सक्रिय रहे.
समीर महंती ने बांटा चना गुड़ : झाविमो नेता समीर महंती अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने भोक्ता और ग्रामीणों के बीच चना गुड़ बांटा. मौके पर लखन मांडी, धनंजय करुणामय, मिथुन कर आदि
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement