किरीबुरु : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान के आवासीय क्षेत्र में कहीं सप्लाई पानी की बर्बादी हो रही है, तो किसी को पानी नसीब नहीं हो रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही हर घर में पानी की खपत भी बढ़ जाती है. सुबह से ही सप्लाई पानी नलों पर बर्तनों की लंबी लाइन लग जाती है. एक तरफ शनिचरा हाट,
ठेकेदार कॉलोनी समेत अन्य हिस्सों में स्थित नलकूपों से प्रतिदिन भारी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. शहर के बाकल, चर्च, आरसी सिंह हाटिंग, प्रोस्पेक्टिंग, मेन मार्केट आदि क्षेत्रों के लोगों को बमुश्किल दो से तीन डेगची ही पानी मिल पाता है. पेयजल समस्या से त्रस्त किशोर क्षेत्री, मुकुल गोप समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि पानी को लेकर सेल प्रबंधन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक आवाज उठायी गयी, लेकिन समस्या कम होने के बजाये बढ़ती ही जा रही है.