बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कालियाडिंगा, राजलाबांध और जागधा गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए महिलाओं का आंदोलन जारी है. इसे लेकर शनिवार को महिलाओं ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात की. महिलाओं ने विधायक से कहा कि उक्त तीनों गांवों में शराब बिक्री बंद के लिए महिलाओं ने बैठक कर जागरुकता रैली निकाली थी. गांव के कुछ लोग अभियान को सफल नहीं होने देना चाहते हैं. विधायक ने कहा कि महिलाएं ही लोगों को शराब बंदी अभियान को लेकर जागरूक कर सकती हैं.
प्रयास जारी रखें. सफलता जरूर मिलेगी. पार्टी हर प्रकार से उनका सहयोग करेगी. अवैध शराब भट्ठियों की सूची बना कर थाना से एसडीओ कार्यालय तक दें. प्रशासन को अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ने के लिए कुछ समय दें. अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो आप एकजुट हो शराब भट्ठियों को तोड़ दें. प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, असित मिश्रा, उषा श्यामल, चुमकी गोप, जया मंडल, प्रतिमा पंडा, पुटकी गोप, शंकरी नायक, सावित्री नायक, बीना गोप, दुर्गी नायक, राधा देवी, झरना गोप, बासंती कुंडू, संध्या नायक समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.