मुसाबनी : केंद्र की मोदी सरकार झूठे वायदे कर सत्ता में आयी है. जनता अब अपने को ठगा महसूस कर रही है. उक्त बातें राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने शनिवार को कही. वे मुसाबनी बस स्टैंड के पास कांग्रेस के प्रखंड सम्मेलन सह मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छल-प्रपंच की सरकार है. रघुवर सरकार बाहरी पूंजीपतियों को झारखंड में लाकर यहां के लोगों का शोषण करने की छूट देने की काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि वे मुसाबनी टाउनशीप के लोगों की मुलभूत सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने आइआरएल कंपनी पर स्थानीय लोगों का शोषण करने का भी आरोप लगाया. समारोह को कांग्रेस नेता तापस चटर्जी, काल्टु चक्रवर्ती, शमशेर खान, सिदो मार्डी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में कृष्णचंद पातर, ठाकुर मार्डी, सुगदा मार्डी, सत्यजीत सिंह, लक्ष्मण चंद्र बाग, रायसेन मार्डी, मो मुस्ते, तोता माहली, सुरेश मुखी, कन्हैया शर्मा, देवरूणा बनर्जी, अमित राय, कन्हाई माहली, सुकलाल सामंत समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मेलन को सफल बनाने में मो शब्बीर, मुन्ना मुखी, दामू बेहरा,सुधांशु शेखर पाल ने अहम भूमिका निभायी. सम्मेलन में विभिन्न गांवों से अनेक कार्यकर्ता पहुंचे थे.