मुसाबनी : 22-23 दिसंबर की रात को मुसाबनी डाक घर में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार की ग्रिल और दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. सुबह में पोस्ट मैन प्रह्वाद दास को डाक घर का ताला टूटे होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पोस्ट मास्टर शंकर प्रसाद सिंह और सहायक पोस्ट मास्टर जगदीप टुडू को इसकी जानकारी दी.
पोस्ट मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और विभाग को दी. जमशेदपुर से सहायक अधीक्षक एके रजक डाक घर पहुंचे. अनि निजामुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस डाक घर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
इस संबंध में पोस्ट मास्टर शंकर प्रसाद सिंह और सहायक पोस्ट मास्टर जगदीप टुडू ने थाना में इसकी लिखित जानकारी दी है. पोस्टमास्टर ने पुलिस से कहा है कि शरारती तत्वों द्वारा ताला के साथ छेड़छाड़ की गयी है. पोस्टर मास्टर के मुताबिक डाक घर में कंप्यूटर समेत अन्य सामन सुरक्षित हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चचाएं कर रहे हैं.