मुसाबनी : केंदाडीह के नव निर्मित सीएचसी को चालू करने की मांग पर ग्रामीणों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. ग्रामीणों की सुध लेने अबतक प्रशासन का कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में रोष है. बुधवार को पूर्व विधायक रामदास सोरेन पहुंचे. उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में विभाग सीएचसी चालू नहीं करता है, तो झामुमो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेगा. ग्रामीणों ने बुधवार को धरना स्थगित करने का निर्णय लिया.
धरना को जिप सदस्य बाघराय मार्डी, सीपीएम नेता उत्पल विश्वास, एसयूसीआइ नेता बीएन बारिक आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीन रवैये की आलोचना की. इसकी अध्यक्षता केंदाडीह के ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन ने किया. संचालन जेनिस के अध्यक्ष सूरज हांसदा ने किया. धरना में तेरंगा की मुखिया दुलारी सोरेन,सिंगराय हेंब्रम, खुदीराम राजवाड़, दिलीप दास, दिलीप मुर्मू, उप मुखिया सालगे मुर्मू,पंसस बोंगा रानी सोरेन, वार्ड मेंबर सुशीला मुर्मू,पोमा टुडू, बेहुला टुडू, सुमिता सोरेन, सुभाष पूर्ति, तुरी मुंडा, दुलारी टुडू, लता राजवाड़, शिवराज सोरेन, गायत्री देवी, बुढ़ान किस्कू, सुनाराम मुर्मू, महिला समूह अध्यक्ष रेखारानी दास आदि उपस्थित थे.