चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रमुख सुमन मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखी. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में अधिकांश चापाकल खराब हैं. उनके पास मरम्मत के लिए फंड नहीं है. वहीं ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. खराब चापाकलों की मरम्मत जल्द नहीं कराया गया, तो गरमी में विकराल संकट हो सकता है.
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रमेश्वर सिंह ने कहा कि एसआर और पाइप खराब होने वाले चापाकलों की मरम्मत नहीं की जा रही है. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा, जो प्रक्रिया में है. साधारण मरम्मत कार्य शुरू है. जेइ ने कहा कि प्रखंड में कुल 150 चापाकल खराब होने की बात सामने आयी है. बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने कहा कि पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी पंचायतों में वृद्धा पेंशन के छूटे लोगों का फॉर्म भर कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें,
ताकि उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिया जा सके. बैठक में मुखिया मंजूला मुर्मू, सरस्वती मांडी, हीरामुनी हांसदा, दमयंती मुर्मू, कुंती मांडी, दाखिन किस्कू, पंसस बबली महतो, दुलारी हेंब्रम, बाघराय मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.