बच्चों को स्कूल भेजें, मजदूरी न करायें
Advertisement
घाटशिला प्रखंड कार्यालय में लगा विधिक जागरुकता शिविर
बच्चों को स्कूल भेजें, मजदूरी न करायें घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित पंचायत मंडप और लोहिया भवन में शनिवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजें. घर और होटल का काम नहीं करायें. उन्होंने कहा कि […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित पंचायत मंडप और लोहिया भवन में शनिवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजें. घर और होटल का काम नहीं करायें.
उन्होंने कहा कि बच्चों का भी कुछ हक है. अभिभावक अपने लाभ के लिए उनका हक नहीं छीनें. उन्हें शिक्षा पाने के अधिकार से वंचित न करें.
उन्हें पढ़ायें. सरकार भी 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य और नि:शुल्क शिक्षा देने का कानून बनाया है. इस कानून के तहत बच्चों को स्कूल जाने पर नि:शुल्क में यूनीफॉर्म, पुस्तक, साइकिल और मध्याह्न भोजन देने की योजना लागू की है. बच्चों को इसका लाभ उठाने का मौका दें. बच्चों को नशा से दूर रखें. उन्होंने कहा कि सरकार ने मानसिक रोगियों और विकलांगों के लिए योजना लागू की है. उन योजनाओं का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा. इसकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें दिलाने का प्रयास करें.
शिविर को सीओ सत्यवीर रजक, प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार, अधिवक्ता सहर्ष साहा, मनोरंजन भकत ने भी संबोधित किया. पंचायत मंडप में विधिक जागरूकता शिविर के समापन के बाद लोहिया भवन में शिविर का आयोजन हुआ.
यहां विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस और उप मुखिया को विधिक जागरुकता शिविर से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. मौके पर कन्हाई मुर्मू, ठाकुर प्रसाद मार्डी, मानको मुर्मू, रायमनी सोरेन, हुडिंग सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement