18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन रक्षा के लिए एकजुट हो समितियां

चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में शनिवार को प्रखंड की 50 गांव में गठित वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों की एक बैठक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित जमुना टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी ने वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. मौके पर श्रीमती टुडू ने कहा कि वनों की रक्षा जरूरी […]

चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में शनिवार को प्रखंड की 50 गांव में गठित वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों की एक बैठक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित जमुना टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी ने वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. मौके पर श्रीमती टुडू ने कहा कि वनों की रक्षा जरूरी है. वन हैं तो हम हैं. आज तेजी से वनों का विनाश हो रहा है. वनों की रक्षा करनी होगी. इसके लिए जरूरी है कि सभी समितियों के लोग एक मंच पर आये और वनों की रक्षा का शंखनाद किया जाये.

उन्होंने कहा कि वन सुरक्षा समिति के सदस्य अपने क्षेत्र में पहरेदारी करें. साल तथा अन्य वनों की रक्षा करें. किसी को वृक्ष काटने नहीं दें. आदिवासी और झारखंड मूलवासी प्राकृति के पुजारी हैं. वनों की रक्षा से ही हमारी संस्कृति बचेगी. मानव का अस्तित्व बचेगा. वनों में वृक्षों के कटाई पर रोक नहीं लगी तो हमें एक त्रासदी झेलनी पड़ेगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि वनों में तालाब निर्माण करने, प्रत्येक गांव में जल मीनार बनवाने, जंगल की सड़कों की मरम्मत करने, गांव के वन भूमि पर पौधा रोपण करने, हर गांव में नदी नालों पर चेकडैम का निर्माण करने, मौरबेड़ा गांव में वॉच टॉवर का निर्माण करने, सड़क किनारे पौधा रोपण करने आदि का निर्णय लिया गया. वन विभाग इन मांगों पर पहल करे. बैठक में अनिल सेतुआ, अजीत गोप, आनंद गोप, नरेश मोहन गोप, जतींद्र बेरा, कापरा हांसदा, अंजू महतो, रानी बास्के, चंपा मुर्मू, आरसु हेंब्रम, सोमवारी मुर्मू, मानसिंह टुडू, मुनीराम मुर्मू, नगेंद्र नाथ मुंडा, बसंत नायक समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें