खंडामौदा चौक के पास एनएच छह पर सोमवार की शाम पांच बजे एक टैंकर के धक्के से पाटपुर की सेविका निर्मला कुइला की मौत हो गयी. जबकि सेविका का संबंधी सत्यवान कुइला गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
Advertisement
टैंकर के धक्के से सेविका की मौत
खंडामौदा चौक के पास एनएच छह पर सोमवार की शाम पांच बजे एक टैंकर के धक्के से पाटपुर की सेविका निर्मला कुइला की मौत हो गयी. जबकि सेविका का संबंधी सत्यवान कुइला गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बहरागोड़ा : घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित ग्रामीणोंं ने मुआवजा तथा चौक के […]
बहरागोड़ा : घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. आक्रोशित ग्रामीणोंं ने मुआवजा तथा चौक के पास एनएच छह पर अवरोध की मांग को लेकर पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि चौक पर अक्सर ऐसी दुर्घटना हो रही है. कई लोग मारे जा चुके हैं. यहां पर अवरोधक की मांग हो रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, जिप सदस्य सत्यवान नायक ,सीओ जयवंती देवगम, बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, चुनू माहली घटनास्थल पहुंचे.
ऐसे हुई घटना: सेविका निर्मला कुइला अपने संबंधी सत्यावान कुइला के साथ बाइक नंबर जेएच 05 के- 1044 से बहरागोड़ा से अपने गांव जा रही थी. वे किसी कार्य से बाल विकास कार्यालय आयी थी. खंडामौदा चौक पर बहरागोड़ा की ओर से जा रहे एक टैंकर ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे निर्मला कुइला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सत्यवान कुइला घायल हो गये.
उपायुक्त के आश्वासन पर जाम हटा. पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी और सरोज महापात्रा ने इस मसले पर दूरभाष पर उपायुक्त से बात की. उपायुक्त ने कहा कि अवरोधक के लिए बीडीओ प्रस्ताव भेजें. फिलहाल चौक पर बेरियर लगाया जायेगा. सीओ ने कहा कि तीन दिन में मृतका के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि दी जायगी. इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया और कहा कि तीन दिनों में अवरोधक नहीं बना तो आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement