घाटशिला : सांसद डॉ अजय कुमार ने भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित प्रणवानंद हाई स्कूल, खड़िकाशोल मध्य विद्यालय को एक-एक सेट कंप्यूटर उपलब्ध कराये हैं. झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष समीर मुमरू ने आदिम विकास पुस्तकालय समिति चेंगजोड़ा के अध्यक्ष कुनाराम मुमरू को दो सेट कंप्यूटर सौंपे हैं.
इसके अलावे सांसद ने प्रणवानंद हाई स्कूल को एक सेट और खड़िकाशोल मध्य विद्यालय को एक सेट कंप्यूटर दिये हैं. सांसद से कंप्यूटर की मांग ग्रामीणों ने की थी.