चाकुलिया : चाकुलिया के नागा बाबा मंदिर के पीछे स्थित मैदान में नालानल कॉलोनी कमेटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को सीमा एकादश और जेएनबी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. सीमा एकादश ने जेएनबी को 20 रनों से मात देकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. सीमा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में 65 रन बनायें. जवाबी पारी खेलने उतरी जेएनबी की टीम चार ओवर में 45 रन ही बना पायी.
प्रतियोगिता के विजेता टीम को समाजसेवी सिद्धेश्वर सिंह ने 2500 रुपये और ट्राफी तथा उप विजेता टीम को समाज सेवी मनोज अग्रवाल ने 1500 रूपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच सीमा एकादश के साइमंस कुमार तथा मैन ऑफ दी सिरीज साइमंस कुमार को मिला. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप चंद उर्फ बाप्पा, संदीप चंद, अजय सरदा, अश्विनी ओम, मनीष दास, कार्तिक मुर्मू, दीपक बालमिकी, अशोक ओम, अभिजीत दास आदि ने अहम भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में चियर गर्ल्स ने नृत्य कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.