23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फनी कुमार के जादू ने सभी को रिझाया

चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में आयोजित सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के आंठवे दिन शनिवार की शाम कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को संध्या आठ बजे त्रिपुरा राज्य सरकार से पुरस्कृत जादूगर फनी कुमार सेन द्वारा […]

चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में आयोजित सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के आंठवे दिन शनिवार की शाम कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

शनिवार को संध्या आठ बजे त्रिपुरा राज्य सरकार से पुरस्कृत जादूगर फनी कुमार सेन द्वारा जादू और पोपट शो प्रस्तुत किया गया. सुबह में महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर कमेटी के संरक्षक समीर महंती ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
मेला के समापन दिन 31 जनवरी को उत्कृष्ट गृहिणी में प्रथम रंजना महतो, द्वितीय संगीता मिश्रा, तृतीय निलिमा बेरा, चौथा स्थान पाने वाली झुमा सानीग्रही, बॉलीबॉल विजेता टाटा मोटर्स, उप विजेता नरवा, नरवा, फुटबॉल में विजेता आरसीसी फुटबॉल टीम सोनाहातु, उप विजेता शांति नगर फुटबॉल टीम, शांतिनगर, क्रिकेट में विजेता सीमा एकादश घाटशिला, उप विजेता समीर महंती क्लब, चाकुलिया, सा रे गा मा पा में प्रथम मिठु भट्टाचार्य, द्वितीय मो रियाज, तृतीय सोमनाथ दे,
साइकिल रेस में प्रथम लक्ष्मण हांसदा, द्वितीय नरेंद्र हांसदा, डांस झारखंड डांस में प्रथम सोम्पा राय, द्वितीय सिमरन कौर, तृतीय निर्मल शूत्रधर समेत अन्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह को सफल बनाने में संरक्षक समीर महंती, अध्यक्ष देवाशीष दास, सचिव गौतम दास, मनींद्र नाथ पालित, आशीष ज्योति, पुलक रंजन
महापात्रा आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें