21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से लड़ने के लिए जज्बे की जरूरत : संजय सिंह

मुसाबनी में प्री इंडक्शन ट्रेनिंग का समापन मुसाबनी : नक्सलियों से लड़ने के लिए मजबूत जज्बे की जरूरत होती है. उक्त बातें रविवार को रिक्रियेशन क्लब में आयोजित प्री इंडक्शन ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट संजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण […]

मुसाबनी में प्री इंडक्शन ट्रेनिंग का समापन

मुसाबनी : नक्सलियों से लड़ने के लिए मजबूत जज्बे की जरूरत होती है. उक्त बातें रविवार को रिक्रियेशन क्लब में आयोजित प्री इंडक्शन ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट संजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जवानों को जो जानकारी दी गयी है उसे वे अपने फिल्ड में सफल रूप से प्रयोग करें. जवान जनता के लिए सहयोग की भावना रखे. कमांडेंट ने कहा कि झारखंड में नक्सली बैकफूट में आ गये हैं.
उनकी कमर टूट गयी है. अब उन्हें खदेड़ कर पकड़ने की जरूरत है. नक्सलियों के खिलाफ हिम्मत की लड़ाई है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवान पलामू, चतरा, झूमरा पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायेंगे. जीपीएस क्लास की सराहना विशेष डीजी ने की है.
नक्सलियों से लड़ने के लिए छोटा हथियार काफी है और हथियार से ज्यादा जरूरी हिम्मत की है. 45 दिनों के प्रशिक्षण में झारखंड के 21 बटालियन के करीब पांच सौ जवान प्रशिक्षण प्राप्त किये है. मौके पर जोनल ट्रेनिंग सेंटर के उप कमांडेंट संदीप कुमार नीरज, 193 बटालियन के उप कमांडेंट जयराम प्रसाद समेत कई अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे. 137 बटालियन के जवानों को सर्वश्रेष्ठ बटालियन का पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें