Advertisement
24 घंटे के अज्ञातवास में दोनों के समर्थित पंसस
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में 21 जनवरी को प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होगा. अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्य को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के लिए झामुमो और भाजपा में जोड़-तोड़ का खेल परवान चढ़ गया है. कई दिनों से दोनों दल के नेता जोड़-तोड़ में जुटे हैं. प्रमुख और उप प्रमुख का […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में 21 जनवरी को प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होगा. अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्य को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के लिए झामुमो और भाजपा में जोड़-तोड़ का खेल परवान चढ़ गया है. कई दिनों से दोनों दल के नेता जोड़-तोड़ में जुटे हैं. प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव झामुमो के विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
यही कारण है कि दोनों की दल के नेताओं ने जोड़-तोड़ में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है. बुधवार को दोनों ही दलों ने अपने समर्थित पंसस को 24 घंटा के लिए अज्ञातवास भेज दिया है. सभी पंसस चुनाव के पूर्व सीधे प्रखंड कार्यालय लाये जायेंगे.
दोनों ही दल के नेता दावा कर रहे हैं कि प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है. झामुमो खेमा से प्रमुख पद के लिए मुटूरखाम पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य शास्त्री हेंब्रम और उप प्रमुख पद के लिए साकरा की पंसस रूमा रानी दूबे का नाम सामने आ रहा है. विदित हो कि रूमा रानी दूबे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल दूबे की पत्नी हैं. श्री दूबे विगत दिनों झामुमो में शामिल हो गये थे. भाजपा खेमा प्रमुख पद के उम्मीदवार का नाम गुप्त रखा है. अलबत्ता, उप प्रमुख पद के उम्मीदवार के रूप में छोटा पारूलिया की पंसस संध्यारानी मंगल का नाम सामने आ रहा है.
झामुमो ने 16 पंसस को अज्ञातवास भेजा. चुनाव को लेकर बुधवार को झामुमो खेमा में काफी गहमा गहमी रही. खबरों के मुताबिक झामुमो नेताओं ने 16 पंसस को वाहनों से ओडि़शा के किसी सथान पर अज्ञातवास के लिए दिया. जबकि इस खेमा के कई पंसस बहरागोड़ा में ही कमान संभाले हुए हैं. झामुमो के नेता दावा कर रहें है कि उनकी पार्टी के समर्थित पंसस ही प्रमुख और उप प्रमुख निर्वाचित होंगे.
भाजपा ने भी जोर लगाया. अपने समर्थित पंसस को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के लिए भाजपा ने खूब जोर लगाया है. इसको लेकर आज दिन भर भाजपाई भाग-दौड़ मचाते रहे. खबर है कि भाजपाईयों ने भी अपने समर्थित पंचायत समिति के सदस्यों को किसी जगह पर अज्ञातवास में रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement