धालभूमगढ़ : सोमवार की सुबह धालभूमगढ़ में अप ट्रैक पर रेलवे पटरी के टूट कर बाहर निकल जाने से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.
स्टेशन प्रबंधक एसआर हांसदा ने दूरभाष पर बताया कि अप ट्रैक के पोल संख्या 199/27 और 200/1 के बीच रेल पटरी लगभग 75 सीएम टूट गयी थी. की मैन जगन्नाथ सिंह ने डियूटी करते समय रेल पटरी को टूटे हुए देखा और इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. इसके बाद झाड़ग्राम- धनबाद मेमू ट्रेन संख्या 68019 अप को लाल झंडा दिखा कर रोका गया. इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम में दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पटरी की मरम्मत की गयी.
घटना के कारण झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन लगभग एक घंटे विलंब से खुली. हावड़ा खड़गपुर टाटा मेमू पैसेंजर संख्या 68013 भी रेल पटरी टूटने से विलंब से चली. रेलवे प्रबंधक के मुताबिक ठंड के मौसम में रेल पटरी टूटना सामान्य बात है.
चाकुलिया में भी पटरी क्रैक
इधर चाकुलिया और कोकपाड़ा में रेल पटरी क्रैक होने से कई ट्रेनें विलंब से चलीं. चाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच में रेल पटरी क्रैक होने से गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस खड़ी रही. बाद में रेल कर्मियों ने रेल पटरी की मरम्मत की तो रेल सेवा सुचारू हुई.