25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त 126 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शुरू

सरायकेला : जिले के नवनियुक्त 126 शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ, जो मंगलवार तक चलेगी. प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में चल रहे प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने द्वीप प्रज्वलित कर की. नवनियुक्त शिक्षकों को अपने कर्त्तव्य का बोध कराते हुए बीइइओ श्री झा ने […]

सरायकेला : जिले के नवनियुक्त 126 शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ, जो मंगलवार तक चलेगी. प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में चल रहे प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने द्वीप प्रज्वलित कर की. नवनियुक्त शिक्षकों को अपने कर्त्तव्य का बोध कराते हुए बीइइओ श्री झा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों का भविष्य आप सभी के हाथ में है.

इसलिए दिये जा रहे प्रशिक्षण का लाभ लेकर शिक्षक- शिक्षिका अपने विद्यालयों में इसे प्रयोग में लाये ताकि बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें. पूर्ण रूप से आवासीय प्रशिक्षण में नवनियुक्त शिक्षकों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा, हमारा विद्यालय कैसा हो, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रयास, बाल संसद, बाल पत्रकार, समावेशी शिक्षा, सूचना का अधिकार, उत्प्रेरण एवं नेतृत्व क्षमता, विभागीय योजनाएं व स्वच्छ भारत अभियान समेत कई योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न विद्यालय का भ्रमण भी कराया जायेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में 42, प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में 42 व प्रखंड संसाधन केंद्र गम्हरिया में 42 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरायकेला में राज्य साधन सेवी श्रीसिंह बास्के व प्रखंड साधन सेवी खितीश महतो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर बीपीओ रविकांत भकत, सीआरपी आलोक षाड़गी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें