चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के खेजुरिया गांव निवासी दुलु रानी बारिक को उसकेभतीजा संदीप बारिक ने डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. दुलु रानी बारिक कोउपचार के लिए परिजनों ने चाकुलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
दुलु रानी बारिक ने बताया कि उसके आठ वर्षीय पुत्र चंदन बारिक को उसके भतीजा संदीप बारिक ने बासी हलुआ खिलाया, जिससे उसके पुत्र की तबीयत बिगड़ गयी. इसकी शिकायत संदीप बारिक से करने पहुंची, तो संदीप बारिक उससे उलझ पड़ा और पास पड़ा से उस पर प्रहार किया. इससे वह घायल हो गयी.