गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित सुवर्णरेखा नदी के कुलियाना बालू घाट के मुद्दे को लेकर मंगलवार को ग्राम सभा होगी. इसकी जानकारी मांझी परगना महाल के देश विचारक सह प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन ने दी.
इस ग्राम सभा में कुलियाना बालू घाट का टेंडर लेने वाले भानु प्रकाश चंद्र गुप्ता, बड़ाकुर्शी के मुखिया बासंती प्रसाद सिंह, मांझी परगना महाल के सदस्य, कुलियाना, बाघबिंदा, बरीहगोड़ा समेत कई गांवों के ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहेंगे. ग्राम सभा में तय होगा कि टेंडर धारी को इस घाट से बालू का संचालन करने दिया जाये या नहीं.
जानकारी हो कि 10 नवंबर से टेंडर धारी बिना ग्राम सभा किये इस घाट से अवैध चालान बना कर बालू का उठाव करवा रहा है.
ग्राम सभा की अवहेलना करने पर ग्रामीण भड़क गये हैं और शनिवार से इस घाट से बालू उठाव बंद करवा दिया. सोमवार को तीसरे दिन भी बालू उठाव बंद रहा. मंगलवार को ग्राम सभा के निर्णय के बाद ही यहां से बालू उठाव संभव है. इस ग्राम सभा पर सब की निगाह है.