चक्रधरपुर : चक्रधरपुर भाग-1 जिला परिषद सीट से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य राम लाल मुंडा की पत्नी भूमिका मुंडा पिछड़ गई हैं. दूसरे राउंट तक वह आगे चल रही थी. लेकिन तीसरे राउंड में वह करीब 1200 से वोटों से पीछे रह गयी है. तीसरे राउंड की गिनती में वह पिछड़ी थी, चौथे राउंड की गिनती चल रही थी,
जिसमें पिछड़ने का अंतर और अधिक बढ़ने की खबर है. इस सीट पर राम लाल मुंडा का राजनीतिक भविष्य दावं पर लगा है. कुल 99 बूथ जिप भाग-1 में है. जिसमें से 88 की गिनती हो चुकी है. केवल 11 बूथों की गिनती रविवार को होगी. पहले राउंड की गिनती में ही फैसला हो जायेगा.इससे पूर्व अनुमंडल के चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी व बंदगांव समेत सात प्रखंडों का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ.
मारवाड़ी उच्च विद्यालय में बनाये मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सात प्रखंड के हजारों लोग अपने अपने प्रत्याशी का परिणाम जानने के लिये पहुंचे. सभी प्र्रत्याशी के एजेंट को सुबह मतगणना केंद्र में प्रवेश कराया गया. उपायुक्त अबू बकर सिद्दीख पी, एसपी माईकल राज,
अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता की उपस्थिति में ब्रज गृह का सिल खुला. इसके बाद बारी बारी से प्रथम राउंड का मतगणना के लिये सभी प्रखंड के मतगणना केंद्र में मतपेटियों को पहुंचाया गया. इसके बाद पेटियों का सिल खुला और मतगणना शुरू हुयी. सभी प्रखंड के मतगणना केंद्र तक जाने के लिये बेरिकेटिंग कर अलग अलग मार्ग बनाया गया था.