मुसाबनी : दुष्कर्म के दस दिनों बाद पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुसाबनी थाना में फुलझरी गांव निवासी लव भगत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. लव भगत विवाहित है तथा रिश्ते में पीड़िता का भाई लगेगा. बकौल पीड़िता के पिता एक सप्ताह पूर्व मुसाबनी नंबर-3 क्वार्टर में आरोपी आया था.
जादुगोड़ा में मेला घुमाने के लिए वह नाबालिग को ले गया था. मेला घुमाने के बाद वह मुसाबनी की बजाय फुलझरी ले गया जहां फुलझरी मिडिल स्कूल में नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. अगले दिन बाइक पर नाबालिग को मुसाबनी बस स्टैंड लाकर छोड़ दिया था. पीड़िता वहां से अपने घर चली गयी थी. घटना के बारे में उसने घर में किसी को नहीं बताया था.
मंगलवार को पीड़िता पानी भर रही थी, उसी समय लव भगत दोबारा उसके घर पहुंचा तथा पीड़िता को अपने साथ चलने के लिए इशारा किया. इससे नाराज पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों से साझा कर दी. जिसके बाद पिता की शिकायत पर मुसाबनी थाना में यह मामला दर्ज हुआ.
पीड़िता को मेडिकल के लिए मुसाबनी, सीएचसी भेजा गया, लेकिन महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण उसकी जांच नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपी की तलाश में फुलझरी गांव पहुंची थी.