मुसाबनी : शनिवार को दक्षिणी बादिया पंचायत के बनगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों ने कम पोषाहार देने का विरोध किया. पंचायत की उप मुखिया परवीन आरा के अनुसार उन्हें लाभुकों से शिकायत मिली कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनारा बेगम तथा सहायिका द्वारा निर्धारित मात्र से कम पोषाहार लाभुकों को दिया जा रहा है.
लाभुकों में सितारा बेबी, रूही परवीन, सितारा परवीन, कुलसुम बीबी समेत कई लाभुकों ने सेविका पर निर्धारित मात्र से कम पोषाहार देने का आरोप लगाया है. उप मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पर लाभुकों के साथ र्दुव्यवहार करने का भी आरोप लगाया है तथा मामले की जांच की मांग की है.
इस संबंध में सेविका अनारा बेगम से संपर्क करने पर उन्होंने लाभुकों के साथ र्दुव्यहार के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में जो सरकारी दर दिया जा रहा है. उससे बाजार दर काफी अधिक है. इसके कारण निर्धारित मात्र से कुछ कम पोषाहार देना उनकी लाचारी है. अनारा बेगम के अनुसार समानों की महंगाई के साथ–साथ खिचड़ी बनाने के लिए जलावन का खर्चा भी नहीं मिलता है.