चाकुलिया : चाकुलिया की हवाई पट्टी के पास नहर निर्माण कर रहे सुधाकर रेड्डी कंट्रक्शन के योजना स्थल तैनात रात्रि प्रहरी नया बाजार निवासी छेदी ठाकुर (60) को तीन अज्ञात युवकों ने डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसका एक पांव टूट गया है और दूसरा पांव भी जख्मी है.
घटना शुक्रवार और शनिवार की रात 11 बजे की है. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ एससी महतो ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए उसे कटक रेफर कर दिया. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उसका बयान लिया. आशंका है कि ठेका कंपनी से किसी पुरानी दुश्मनी में रात्रि प्रहरी पर हमला किया गया है.
अपने बयान में छेदी ठाकुर ने बताया कि वह बीते कई माह से सुधाकर रेड्डी कंट्रक्शन में रात्रि प्रहारी का काम कर रहा था. शुक्रवार और शनिवार की रात हमेशा की तरह वह हवाई पट्टी के पास नहर निर्माण के साइट पर बनी एक झोपड़ी में था. उसने बताया कि रात के 11 बजे एक बाइक पर तीन अज्ञात लोग पहुंचे और बिना कुछ कहे उसे डंडे से पीटने लगे.
हमलावरों ने उसके दोनों पैरों को ही निशाना बनाया. वह किसी की पहचान नहीं कर सका. उसने बताया कि जख्मी हालत में ही वह रात भर पड़ा रहा. श्री ठाकुर के बयान पर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.