चाकुलिया में विधायक ने कन्यादान योजना का चेक वितरण किया
चाकुलिया : चाकुलिया बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर 42 जोड़ियों के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चेक वितरण किया गया.
प्रत्येक जोड़ी को 15 हजार का चेक दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विद्युत वरण महतो ने चेक वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना कल्याणकारी योजना है. योजना के तहत मिली राशि का उपयोग दंपति अपने जरूरत के आधार पर खर्च करें.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र और ग्रामीणों के विकास के प्रति कृत संकल्प है. इस मौके पर प्रभारी बीडीओ अब्दुस समद, प्रभारी सीडीपीओ विभा सिन्हा, पर्यवेक्षक कुसुम टुकुरिया, बेल मती जंको, शकुंतला सिंकु, जगन्नाथ महतो, गंगा नारायण दास आदि उपस्थित थे.