डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के जामबनी गांव में पीआइएफ संस्था के तत्वावधान में पशु चिकित्सा शिविर तथा बांझपन निवारण शिविर आयोजित हुआ. इस शिविर में 45 किसानों के 78 मवेशियों की जांच कर दवाएं दी गयीं.
शिविर में डॉ सुषमा सुमन, सहायक चिकित्सक डॉ नरेश कुमार, सौदागर यादव उपस्थित थे. किसानों को दुधारू गायों के बांझपन के निवारण के संबंध में जानकारी भी दी गयी.