Advertisement
मुसाबनी में दुर्घटना का आरोपी बरी
घाटशिला : घाटशिला का संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर बुधवार को खुला, मगर स्कूल में पढ़ाई करने के लिए 20 से 25 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि मऊभंडार बी ब्लॉक निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना के विरोध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं […]
घाटशिला : घाटशिला का संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर बुधवार को खुला, मगर स्कूल में पढ़ाई करने के लिए 20 से 25 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि मऊभंडार बी ब्लॉक निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना के विरोध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
अभिभावकों ने स्थानीय प्रबंध समिति की बैठक में इस बात पर जोर दिया था कि स्कूल तीन दिन बंद रहेगा. शुक्रवार को स्कूल खुलेगा, तो आगे की कार्रवाई पर विचार होगा. स्कूल कमेटी ने मंगलवार को एक दिन के लिए स्कूल बंद रखा और प्रशासन से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. स्कूल के निदेशक सेवानिवृत कर्नल एसजे सिंह ने एसडीओ से शिकायत की तो एसडीओ ने पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद पुलिस ने गस्ती की और कुछ देर स्कूल में ठहरने के बाद वापस लौट गयी.
दंडाधिकारी पहुंचे स्कूल
स्कूल में पिछले दिनों घटना के बाद एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई है. दंडाधिकारी सीओ सत्यवीर रजक को नियुक्त किया गया है. सीओ ने बताया कि वे सीआइ वीरेंद्र नारायण सिंहदेव के साथ स्कूल गये थे. स्कूल में विधि व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान भी स्कूल गये थे.
निखिल की तबीयत में सुधार नहीं : पिता
संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के 12वीं कॉमर्स के छात्र निखिल कुमार सिंह की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. पिता विनोद सिंह ने बताया कि उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. उसके शरीर के दाहिने तरफ के अंग काम नहीं कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सक ने सीटी स्कैन करने के बाद ही कुछ निर्णय लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर इलाज जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement