घाटशिला : सुवर्णरेखा केनाल में कई दिनों पूर्व से पानी छोड़ा गया है. वहीं घाटशिला के बनकांटी के पास संवेदक तथा पदाधिकारियों की लापरवाही से मुख्य नहर का निर्माण वर्षो से अधूरा पड़ा है.
अधूरे केनाल से पानी बह रहा है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006-07 में यह कार्य स्वीकृत हुआ था. लगभग छह करोड़ की लागत से तीन जगहों पर राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के तहत काम शुरू हुआ था. मगर संवेदक ने काम पूरा नहीं किया. कितनी राशि का उठाव हुआ. यह गहन जांच का विषय है. इसके बाद विभाग ने इसका दोबारा टेंडर कराया. संवेदक द्वारा धीमी गति से काम किया जा रहा है.
बरसात में काम भी बंद है. खबरों के मुताबिक भुतियाकोचा और पहाड़पुर के पास भी मुख्य नहर का निर्माण अधूरा है. विदित हो कि राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा बनकांटी के पास करीब 10 गांवों में शाखा नहर का निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया है. यह काम कब पूरा होगा. कहना मुश्किल है. नहर निर्माण अधूरा रहने से किसानों में आक्रोश है.