Advertisement
खाल में बह गयी चार महिलाएं, दो की मौत
कालियाम पंचायत : धान रोपनी कर गांव लौट रही महिलाओं के साथ हादसा दोनों महिलाओं के शव को खाल के किनारे पेड़ के ठूंठ में फंस जाने के कारण बरामद किया जा सका चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के कालाझरिया गांव के छोकाडुंगरी टोला की मालती किस्कू, चापा सबर, कविता सबर और सुकुमनी […]
कालियाम पंचायत : धान रोपनी कर गांव लौट रही महिलाओं के साथ हादसा
दोनों महिलाओं के शव को खाल के किनारे पेड़ के ठूंठ में फंस जाने के कारण बरामद किया जा सका
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के कालाझरिया गांव के छोकाडुंगरी टोला की मालती किस्कू, चापा सबर, कविता सबर और सुकुमनी सबर 21 जुलाई की शाम धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के घोड़ातोड़िया गांव से धान रोपनी कर घर लौटने के दौरान जाथा खाल पार कर रही थी.
खाल में पानी का तेज बहाव होने के कारण चारों महिलाएं बहने लगी. इसी दौरान मालती किस्कू (58), चापा सबर (55) की डूब कर मौत हो गयी. दोनों महिलाओं के शव को डेढ़ किमी दूर ग्रामीणों ने खाल से बरामद किया. वहीं सुकुमनी सबर और कविता सबर किसी तरह बचने में सफल रही.
ग्रामीणों ने बताया कि खाल में पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों महिलाएं पानी में बह गयी. दोनों महिलाओं के शव को खाल के किनारे पेड़ के ठूंठ में फंस जाने के कारण बरामद किया जा सका. घटना की सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी बुधवार को गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिल कर दुख व्यक्त किया. विधायक ने मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता की.
पेड़ की डाली पकड़ कर बचायी जान: कविता सबर
कविता सबर ने बताया कि घोड़ातोड़िया गांव से धान रोपनी कर वे सभी घर आने के लिए जाथा खाल पार कर रही थी.
खाल में पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों पानी में बहने लगी. उसने और सुकुमनी सबर ने खाल के किनारे लगे पेड़ की डाली पकड़ कर अपनी जान बचायी. परंतु दो महिलाएं पानी के बहाव में बह गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement