Advertisement
कागजात उपलब्ध होने के बाद ही होगी बैठक : एसडीओ
घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय में 20 जुलाई को इंटर और डिग्री के बीच उत्पन्न विवाद के समाधान के मसले पर बैठक होनी थी, मगर बैठक स्थगित कर दी गयी. एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक इंटर और डिग्री की प्राचार्या और सचिव कागजात प्रस्तुत नहीं करते हैं, तब […]
घाटशिला : घाटशिला के बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय में 20 जुलाई को इंटर और डिग्री के बीच उत्पन्न विवाद के समाधान के मसले पर बैठक होनी थी, मगर बैठक स्थगित कर दी गयी. एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक इंटर और डिग्री की प्राचार्या और सचिव कागजात प्रस्तुत नहीं करते हैं,
तब तक बैठक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में डिग्री की प्राचार्या से कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया था, मगर उन्होंने अभी तक कागजात उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है. कागजात जब तक उपलब्ध नहीं होते हैं.
तब तक यह जानकारी नहीं मिल पायेगी कि डिग्री में सचिव पद की कोई आवश्यकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि कागजात उपलब्ध होने के बाद ही बैठक कराने पर बल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसी कारण बैठक स्थगित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement