मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक के ग्रामीण सड़क की समस्या से परेशान
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक के ग्रामीण सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण चीपागली में श्रमदान कर सड़क बनाने में जुटे हैं. प्रत्येक सोमवार को सड़क बनाने के लिए ग्रामीण श्रमदान करते हैं.
श्रमदान के चौथे सोमवार को नाकटी के ग्राम प्रधान सुधीर हेंब्रम, गुम्दीबेड़ा के रेजा बानरा, चेतनडीह के दुंबी बानरा, बंकई के शिवा बानरा, कोतोपा के चेंगो बानरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. बारिश के कारण सड़क बह गयी है. इसके कारण सोमयडीह से नाकटी, गुम्दीबेड़ा, तालाडीह, नेत्रबेड़ा, कोतोपा, आदि कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है. सरकारी अधिकारियों का ध्यान इन गांवों की समस्याओं पर नहीं है.
ग्रामीणों ने प्रत्येक सोमवार को श्रमदान कर सड़क बना रहे हैं. श्रमदान के लिए प्रत्येक परिवार से एक सदस्य शामिल होते हैं. फॉरेस्ट ब्लॉक के मुखिया सोहन सिंह बानरा श्रमदान कर सड़क बनाने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए जुटे हैं. आजसू पार्टी की ओर से भी श्रमदान करने वाले ग्रामीणों को मदद किया जाता है. मुखिया के अनुसार चार बार श्रमदान में करीब आधे सड़क की मरम्मत हो गयी है.