Advertisement
वृद्ध पर ढाई लाख का जुर्माना
वृद्ध ने युवती की मांग में जबरन सिंदूर भरा चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के भुरसानी गांव के वृद्ध मंगल सोरेन (65) ने सालबनी गांव की 32 वर्षीय युवती की मांग में विगत दिनों जबरन सिंदूर भरा था. इसके खिलाफ 16 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की एक सामाजिक बैठक विगत तीन दिनों से […]
वृद्ध ने युवती की मांग में जबरन सिंदूर भरा
चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के भुरसानी गांव के वृद्ध मंगल सोरेन (65) ने सालबनी गांव की 32 वर्षीय युवती की मांग में विगत दिनों जबरन सिंदूर भरा था. इसके खिलाफ 16 मौजा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की एक सामाजिक बैठक विगत तीन दिनों से चल रही है. सोमवार की शाम बैठक कर ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने आरोपी मंगल सोरेन पर पीड़िता को दो लाख और ग्राम प्रधानों को 50 हजार रुपये देने का जुर्माना फरमान सुनाया.
बैठक की सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी भी दल बल के साथ पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. बैठक में प्रधानों ने कहा कि मंगल सोरेन विगत दिनों सालबनी गांव की एक युवती की मांग में पीछे से आकर जबरन सिंदूर भर दिया था. घटना तब हुई, जब युवती खेत में मवेशी चरा रही थी. आज की बैठक में आरोपी को 16 मौजा के प्रधान और ग्रामीणों को खर्च के तौर पर जुर्माना के 50 हजार रुपये देने की बात कही गयी. आरोपी ने बैठक में प्रधानों को 24 हजार रुपये ही दिया. शेष रकम एक दो दिनों में देने की बात कही.
ग्राम प्रधानों ने कहा कि मंगलवार को थाना में बैठक होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक जुर्माना की राशि आरोपी अदा नहीं करता, तब तक उसे थाना के हवाले किया जाये.
प्रधानों के निर्णय के अनुसार आरोपी मंगल सोरेन को थाना प्रभारी अपने साथ थाना ले गये. बैठक में ग्राम प्रधान सुरेंद्र सोरेन, पालु राम सोरेन, विराम हांसदा, गोप बंधु मिश्र, चांदराय मांडी, सोमाय सोरेन, नाने हांसदा, किशुन हेंब्रम, विराम हांसदा, मेघराय टुडू, बुबाई मांडी, भोगान माझी, छोटराय मुमरू, भादो टुडू, रवी टुडू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement