चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला में जजर्र एनएच 33 का खौफ नेताओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अधिकांश जन प्रतिनिधि और नेता जजर्र एनएच के आगे हथियार डाल चुके हैं. कीमती वाहनों पर सवार होकर जमशेदपुर से आने वाले नेता अब एनएच 33 की जजर्रता के डर से ट्रेन से चाकुलिया आ रहे हैं.
शनिवार को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो एनएच की यात्र करने से डर गये और आंदोलनकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए ट्रेन लक्ष्मण टुडू के साथ चाकुलिया आये और ट्रेन से ही गये. विदित हो कि विगत 12 सितंबर को सुधीर महतो ने एनएच 33 की जजर्रता का दंश ङोला था. जमशेदपुर से केरूकोचा जाने के क्रम में घाटशिला और गालूडीह के बीच एनएच पर उनका वाहन फंस गया था. काफी मशक्कत से वे कई घंटों विलंब से केरूकोचा पहुंचे थे.