Advertisement
पीएम का पुतला फूंका, सीपीएम ने जुलूस निकाला
घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी चौक पर मंगलवार की सुबह सीपीएम ने महंगाई और केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू करने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. पुतला फूंकने के बाद सीपीएम समर्थकों ने उथ्पल विश्वास और गीता रानी भकत के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रदर्शन […]
घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी चौक पर मंगलवार की सुबह सीपीएम ने महंगाई और केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू करने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. पुतला फूंकने के बाद सीपीएम समर्थकों ने उथ्पल विश्वास और गीता रानी भकत के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रदर्शन किया. सीपीएम समर्थकों ने राज्यपाल के नाम बीडीओ कुंदन कुमार को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.
सीपीएम समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लागू कर गरीबों का मौलिक अधिकार छिनने का काम कर रही है. बेतहाशा महंगाई से गरीब परेशान हैं. मई माह में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में सात रुपये की वृद्धि हुई है. सामाजिक क्षेत्र के खर्चो में कटौती की जा रही है.
सरकार किसान और छात्रों पर लागू अनुदान राशि को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. इससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इस मौके पर अनिल भकत, दुर्योद्धन महतो, सुधीर मुमरू, बबलू नमाता, बलराम बेहरा, मधुसूदन गोराई, फचो सबर, सोमेल बास्के, अनिमा भकत, सुखसारी, सुशील, सुशील नाता, जसमीन टुडू समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement